Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीनोडल अफसर ने बाढ़ को लेकर सजग रहने के दिए निर्देश

नोडल अफसर ने बाढ़ को लेकर सजग रहने के दिए निर्देश

रायबरेली। राजस्व परिषद के सदस्य एवं जनपद के नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज बचत भवन सभागार में बाढ़ एवं अतिवृष्टि की आपदा से बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रजनीश गुप्ता ने जनपद में दो नदियों क्रमश: गंगा एवं सई नदी के जल स्तर के बढऩे की आवृत्ति तथा आसपास के गांवों में बाढ़ बचाव की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डीएम श्रीमती माला श्रीवास्तव ने उन्हें अवगत कराया कि डलमऊ में गंगा नदी एवं रायबरेली नगर में सई नदी में अभी भी जल स्तर खतरे के निशान से नीचे है। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से जनपद में बाढ़ जैसी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। राजस्व परिषद सदस्य को जिलाधिकारी ने उन्हें अवगत कराया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए समस्त प्रारम्भिक तैयारियां कर ली गई हैं। जनपद में कुल 42 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है तथा एक कन्ट्रोल रूम भी क्रियाशील है साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जल स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। जनपद में असामयिक अतिवृष्टि के सम्बन्ध में डीएम ने उन्हें अवगत कराया कि धान समेत दलहन एवं तिलहन की फसलें अपेक्षाकृत कम प्रभावित हुई हैं। बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में पशुओं के टीकाकरण के लिए कैंप लगवाकर टीकाकरण आदि कार्य भी कराया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ पूजा यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!