शिवगढ़ (रायबरेली)। थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवगढ़ नगर पंचायत के शिवली में नाला निर्माण कार्य के दौरान नाराज पिता-पुत्र ने तीन लोगों को चाकू से घायल कर दिया। एक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया है। पुलिस ने घायल की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर चार शिवली में नगर पंचायत की तरफ से पक्का नाला निर्माण के लिए नाला खुदाई का कार्य चल रहा था। घर के सामने हो रहे निर्माण कार्य को विनोद बाजपेयी अपने दरवाजे सडक़ पर खड़े देख रहे थे। आरोप है कि तभी गांव के ही शिवकुमार व उनका बेटा अंकित पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी करने लगा। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विनोद बाजपेयी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आवाज सुनकर पड़ोस के विवेक त्रिवेदी और आकाश त्रिवेदी छुड़ाने लगे तो उन पर भी चाकू से हमला बोल दिया। आकाश के सर व गले में गंभीर चोटे आ गई। वहीं विवेक की पीठ पर घाव हो गया। तीनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान आकाश की हालत गंभीर देखते डॉ. सौरभ ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया। वहीं खबर लिखे जाने तक दो लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। विनोद ने बताया कि नगर पंचायत से तालाब की भूमि पर नाला निर्माण कार्य हो रहा था। जिस पर शिवकुमार का कब्जा है। नाला खुदाई से नाराज शिवकुमार व उनके बेटे अंकित ने एक नाली की बात को लेकर चाकू से ऊपर हमला बोल दिया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया हमला करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।