डलमऊ (रायबरेली)। चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नगदी व जेवरात सहित लगभग आठ लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। यही नहीं पुलिस ने मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा भुक्तभोगी को ही दोषी ठहराने में जुटे हैं। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे दुबे संतपुर में बीती रात राजमोहन एवं प्रेमशंकर जो आपस में सगे भाई हैं। जिनके घरों को चोरों ने निशाना बना लिया। घर के पीछे से अंदर प्रवेश किया और जेवरात व नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। पीडि़त राजमोहन की माने तो सुबह जब वह 4 बजे उठे तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। घर के बक्से बाहर पड़े हुए थे जिनमें से सामान गायब थे। महिलाओं के जेवरात गायब थे। वही बगल में बने हुए उनके भाई प्रेमशंकर के घर में भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। राजमोहन की माने तो उनके घर से नगदी व जेवराज सहित लगभग पांच लाख की चोरी एवं प्रेम शंकर के घर से नगदी व जेवराज सहित लगभग तीन लाख की चोरी हुई है। समाचार लिखे जाने तक डलमऊ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस संबंध में डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने कहा कि जांच पड़ताल की जा रही है।