Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीतीन माह से खराब पड़ी सार्वजनिक शौचालय की पानी की मोटर

तीन माह से खराब पड़ी सार्वजनिक शौचालय की पानी की मोटर

महराजगंज (रायबरेली)। नगर पंचायत द्वारा चंदापुर चौराहे स्थित सरकारी अस्पताल परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय में पिछले तीन महीने से लटक रहा ताला नक्कारे खाने में तूती बजाने सरीखा दिखाई पड़ा रहा। बताते चले की स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मरीजों एवं तीमारदारो एवं चिकित्सकीय स्टाफ की सुविधा को ध्यान में रख नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय में कर्मचारी तो तैनात है किन्तु तीन माह पूर्व से पानी की मोटर जलने से लटक रहा ताला शासन की महत्वपूर्ण योजना को मुंह चिढ़ा रहा। मालूम हो की तहसील मुख्यालय का अस्पताल होने के चलते दूर दराज से मरीजों का आना यहां होता है यही नहीं रात में डिलीवरी कराने आए तीमारदारो सहित अन्य को सुबह तक रुकना भी पड़ता है किन्तु सुविधाओ की इमारत खड़ी होने के बावजूद बदइंतजामी एवं नगर पंचायत के हाकिमो द्वारा गैर जरूरी समझे जाने के चलते जली मोटर की मरम्मत ना कराकर आम जन की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। मामले में ईओ अविनाश शुक्ला नें बताया की मोटर बनने को गयी है जल्द ही व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!