रायबरेली। लालगंज तहसील परिसर में पत्रकार धर्मेन्द्र पांडेय पर हुए जानलेवा हमले में पुलिस धाराएं लगाने में खेल करने को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी आलोक प्रियदर्शी से मिला और पूरी बात बतायी। साथ ही पत्रकार धर्मेन्द्र पांडेय ने प्रार्थना पत्र देकर जानलेवा हमले की धारा 307 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जानलेवा हमले की धारा 307 की बढ़ोत्तरी न की गई तो आत्महत्या करने को मजबूर होंगे। एसपी ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में रोहित मिश्रा, धीरज श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, शिवा मौर्या, बब्लू सिंह अंगारा, अनुज अवस्थी, संजय सिंह समेत दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।