डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ-सलोन मार्ग पर गंग नहर के पास बाइक सवार जानवर से टकराने पर सामने से आ रही एसडीएम की गाड़ी से टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया। जानकारी के अनुसार अमर (25) पुत्र श्रीनाथ निवासी सलेमपुर, संदीप (24) पुत्र विजय बहादुर निवासी दीपेमऊ एवं नीरज कुमार (20) पुत्र दिनेश कुमार हमीरमऊ दीनशाह गौरा एक ही बाइक में सवार होकर अपनी तेरहवीं में जा रहे थे, तभी सलेमपुर के पास अचानक जानवर के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही डलमऊ एसडीएम की गाड़ी से टक्कर लग गई। टक्कर लगने पर बाइक सवार घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डा. विनीत सिंह ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।