ऊंचाहार (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी आईटीडी कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कर्मचारियों ने भुगतान राशि के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करने और धनराशि गबन करने की शिकायत कोतवाली में की गई है। पूरा मामला एक्सप्रेस वे किराए पर लगाए गए ट्रैक्टर भुगतान का है। क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर लबेदवा निवासी रमेश कुमार का कहना है कि उन्होंने अपना ट्रैक्टर गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी आईटीडी कंपनी में किराए पर लगाया था। जिसका भुगतान कुल ७३ हजार रुपया कंपनी पर बकाया है। उसे इस भुगतान का एक चेक कंपनी द्वारा दिया गया। जब वह भुगतान के लिए बैंक गया तो पता चला कि चेक पर हस्ताक्षर फर्जी है। इसके बाद जब वह कंपनी के स्थानीय ऑफिस पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों द्वारा उसे भुगतान देने के लिए बहाना बताया जा रहा है। लगातार कंपनी कार्यालय के चक्कर काटते-काटते परेशान किसान ने बुधवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। पीडि़त ने बताया कि उसे आशंका है कि उसका भुगतान कंपनी से लेकर लोगों ने गबन कर लिया है। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में जिम्मेदार लोगों को बुलाया गया है। बातचीत करके समस्या का समाधान कराया जायेगा।