शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ पुलिस ने चेकिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि रविवार को रात्रि दो बजकर 15 मिनट पर उपनिरीक्षक पंचम लाल, हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के भवानीगढ़-बहुदा कला सम्पर्क मार्ग मार्ग पर स्थित पशु आश्रय केंद्र बेड़ारु के पास 21 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र शत्रोहन निवासी भवानीगढ़, थाना शिवगढ़ को संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर जब उसे रोककर उसकी जमा तलाशी तो अभियुक्त नीरज कुमार के पास से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।