लालगंज (रायबरेली)। बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस प्रबंधन अभिभावकों व अध्यापकों के बीच बेहतर तालमेल के उद्देश्य से पीटी मीट का आयोजन करता आ रहा है। अभिभावकों ने अपने पाल्यों के अध्यापकों से मुलाकात कर पाल्यों की अच्छाईयों को जाना और कमियों को दूर करने के लिए विचार-विमर्श भी किया। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का भी अवलोकन किया। अभिभावक विद्यालय की शैक्षिक प्रणाली व व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने अभिभावकों के पाल्यों की शिक्षा संबंधी शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया। अभिभावकों से बातचीत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक शान्तनु सिंह ने कहा कि आपने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अपने पाल्य का प्रवेश इस संस्था में कराया है। विद्यालय हर कसौटी पर खरा उतरा है और भविष्य में भी निरंतरता बनी रहेगी। प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि बीएमपीएस प्रबंधन सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है। भविष्य में और प्रभावी शिक्षण व्यवस्था मेरी प्राथमिकता है। प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन ने आए सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकों सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे ।