Thursday, December 26, 2024
Homeरायबरेलीहिमांशू बनकर प्रेम व शादी करने वाला निकला इजहार खान!

हिमांशू बनकर प्रेम व शादी करने वाला निकला इजहार खान!

युवती का धर्म बदलाकर बनाया मरियम फिर दूसरा निकाह करके घर से भगाया
सात महीने के बच्चे को लेकर दर-दर न्याय के लिए भटक रही है पीडि़ता

रायबरेली।
उन्हें यह खबर ध्यान से पढऩी चाहिए जिनका कहना है कि प्यार-मोहब्बत में धर्म-मजहब नहीं देखा जाता। उन्हें भी जिन्हें विश्वास नहीं कि लव जिहाद से तमाम लड़कियों का जीवन तबाह हो चुका है। रायबरेली में लव जिहाद जैसा एक मामला सामने आया है। इजहार खान ने हिमांशु मौर्या बनकर साड़ी की दुकान में काम करने वाली एक की युवती को प्रेम जाल में फंसाया, शादी की, युवती का धर्म परिवर्तन कराया और उसके बाद खुद दूसरी लडक़ी से निकाह करके उसे घर से भगा दिया। पीडि़त युवती अपने सात महीने के बच्चे को लेकर अधिकारियों की चौखट पर न्याय के लिए भटक रही है। पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2018 में वह शहर के सुपर मार्केट में स्थित एक कपड़े की एक दुकान में सेल्समैन का काम करती थी। मार्च महीने में एक युवक दुकान पर साड़ी खरीदने आया था। बातचीत के दौरान उसका मोबाइल नंबर ले लिया और अपना नाम हिमांशु मौर्या बताया। इसके बाद लगातार दोनों के बीच बातें होने लगी और प्रेम परवान चढऩे लगा। पीडि़ता का कहना है कि उसके साथ युवक ने रायबरेली, लखनऊ और दिल्ली में ले जाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह सऊदी कमाने चला गया। वापस आने पर शादी का आश्वासन दिया था। वर्ष 2020 में होली के आसपस युवक वापस आया और दिल्ली ले जाकर कोर्ट मैरिज कर दी। कोर्ट मैरिज के दस्तावेज अंग्रेजी में थे, इसलिए पीडि़ता उन्हें नहीं पढ़ पाई क्योंकि वह हस्ताक्षर करने के अलावा पढऩा-लिखना नहीं जानती है। इसके बाद हिमांशु मौर्य पीडि़ता को लेकर बीएचईएल जगदीशपुर पहुंचा और वहां किराए का कमरा लेकर रहने लगा। पीडि़ता ने बताया कि पोल तब खुली जब युवक के माता-पिता उससे मिलने आए तो पता चला कि युवक का नाम हिमांशु मौर्या नहीं इजहार खान है, और उसके पिता का नाम फरहत अली और मां का नाम रुकइया है यह लोग इन्हौना थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी के निवासी हैं। इसके बाद सभी लोगों ने पीडि़ता का धर्म बदलवाया और उसे मरियम बना दिया। आधार कार्ड और परिवार रजिस्टर की नकल में भी पीडि़ता का नाम मरियम दर्ज कराया गया। अपने साथ हुए धोखे को ही नियति मानकर पीडि़ता युवक के साथ रहने को राजी हो गई। इसी बीच इजहार खान उर्फ हिमांशु मौर्य ने एक दूसरी युवती से निकाह कर लिया। पीडि़ता ने जब इसका विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं एक दिन तो क्रूरता की हदें पार करते हुए इजहार खान ने उसे घर से निकाल दिया। चार जनवरी 2022 को पीडि़ता ने एक पुत्र को जन्म दिया। अपने साथ हुए धोखे और प्रताडऩा को लेकर पीडि़ता ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। मामला हरचंदपुर पुलिस के पास पहुंचा और हरचंदपुर थाने में तैनात सिपाही नदीम ने जबरन सुलह-समझौता करा दिया। पीडि़ता का आरोप है कि इजहार खान और उसके पिता ने जबरदस्ती उसके हाथ में पैसे रखे और सिपाही नदीम ने वीडियो बनाया। उसके बाद पैसे छीन लिए गए। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उसके कई अश्लील वीडियो भी इजहार खान ने बनाए हैं जो अक्सर वॉयरल करने की धमकी देता है। बुधवार को पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है।

Voice of Raebareli
Voice of Raebareli
हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित मीडिया पोर्टल हैं। हम इसके जरिए उन खबरों को सामने लाना चाहते हैं जिन पर बात तक करने के लिए जल्दी कोई तैयार नहीं होता है। जनपक्षधर पत्रकारिता को बढ़ाव देना ही हमारा उद्देश्य है। इसमें आप सबका सहयोग आपेक्षित है। तभी हम ‘सत्य भी, सत्याग्रह भी’, की उम्मीद को पूरा कर सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!