युवा सृजेता कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय युवा जागरण सम्मेलन सम्पन्न
रायबरेली। युवा सृजेता जनपद स्तरीय युवा जागरण संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम स्थल फिरोज गांधी कालेज सभागार में मुख्य कार्यक्रम आगंतुक दिनेश प्रताप सिंह कृषि मंत्री उप्र सरकार ने कहा कि गायत्री परिवार ने युवा विकास के क्षेत्र में जो कदम उठाया है उससे युवाओं में अपनी संस्कृति, संस्कार व सेवा भावना का संचार होगा। सुरेन्द्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक ने कहा कि हमारे देश की धरोहर के रुप में युवा पीढ़ी की अग्रणी भूमिका है, इसके उत्थान हेतु उनको संस्कार की प्रेरणा देने पर बल दिया। वक्ता के क्रम में शान्ती कुंज हरिद्वार से पधारे आशीष सिंह ने जीवन जीने की शैली एवं प्राचीन भारतीय मूल्यों को अपने जीवन में उतारें, के महत्व पर जोर दिया। शान्तीकुंज हरिद्वार के उत्तर जोन प्रभारी आदरणीय नरेन्द्र ठाकुर जी ने युवाओं में जोश भरते हुए ‘नवजवानों उठो वक्त ये कह रहा खुद को बदलो जमाना बदल जायेगा’, का विश्लेषण किया। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आए सभी लोगों के जोश को देखते हुए जिला समन्वयक वीवी सिंह ने भविष्य में युवाओं के द्वारा भविष्य की योजनाओं पर पूर्ण जिम्मेदारी के साथ भूमिका निर्वहन करने की अपील की। कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी डा. तहसीलदार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से व्यवस्थापक मनोराम शुक्ल, वित्त प्रबन्ध ट्रस्टी आरसी श्रीवास्तव, श्रीमती मीना सिंह, राधेश्याम वर्मा, अशोक तिवारी मुख्य सह प्रबन्ध ट्रस्टी, दिलीप श्रीवास्तव, हरिकान्त शर्मा, मनोज गुप्ता, रविन्द्र तिवारी, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती प्रीती एवं समस्त ब्लाक समन्वयक, सह समन्वयक के साथ हजारों युवाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डा. भगवानदीन यादव ने दी।