Tuesday, December 24, 2024
Homeसिनेमा जगतविवेक अग्निहोत्री पर फिर भड़कीं स्वरा भास्कर

विवेक अग्निहोत्री पर फिर भड़कीं स्वरा भास्कर

द कश्मीर फाइल्स डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने ट्वीट को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं. एक फैक्ट चेकर जर्नलिस्ट को लेकर किए गए एक ट्वीट पर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. इस ट्वीट के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है स्वरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विवेक अग्निहोत्री पर सीधे तंज कसते हुए लिखा है, “ विवेक अग्निहोत्री के लिए नाम लेना, अपशब्दों का इस्तेमाल करना, पब्लिक प्लेटफॉर्म पर मुस्लिम नागरिकों पर केवल इसलिए आरोप लगाना कि वे मुस्लिम हैं, इस बात का एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि हमारा सार्वजनिक प्रवचन ‘न्यू इंडिया’ में कितना नीच, जहरीला, कट्टर और बहुसंख्यक हो गया है.दरअसल मामला कुछ यूं है कि, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवार्ड्स में एक पुरस्कार जीता था. इसके बाद फैक्ट चेकर जर्नलिस्ट जुबैर ने एक ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा था कि विवेक की फिल्म ने रियल और आइकॉनिक दादासाहेब फाल्के पुरस्कार नहीं जीता था हालांकि यह ऐसा लगता है. इस बात से विवेक नाराज हो गए और उन्होंने जवाब में लिखा, “फैक्ट चेकिंग आज सबसे बड़ा जबरन वसूली माफिया है. पागल, पागल आतंकवादी संगठन द्वारा नियंत्रित.”इसके बाद जुबैर ने दादासाहेब फाल्के अवार्ड को लेकर कंफ्यूजन के स्क्रीनशॉट साझा किए तो विवेक ने लिखा, “मुझे फैक्ट-चेकर्स से नफरत नहीं है, मुझे नफरत है जब पंचर रिपेयर करने वाले फैक्ट चेकर्स होने का नाटक करते हैं. क्योंकि तुम भारत के दुश्मनों के एक जेहादी दलाल के अलावा और कुछ नहीं हो और मैं अच्छी तरह जानता हूं कि तुम्हारे पीछे कौन है. हर जिहादी का दिन आएगा और आपका समय बस आने ही वाला है.”विवेक की इस पोस्ट के बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!