लालगंज (रायबरेली)। बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज के प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह और प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं वही समय समय पर मेधावी बच्चों को कालेज की ओर से पुरस्कृत भी किया जाता है। शुक्रवार को कालेज की प्रबंध कमेटी के सौजन्य से एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने इंटर एवं हाईस्कूल में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इंटर की छात्रा रचना वर्मा और हाईस्कूल की छात्रा दामिनी को पुरस्कार स्वरूप एक-एक साइकिल भी एसडीएम, प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के कर कमलों के द्वारा भेंट की गई। इसके साथ ही अन्य 16 बच्चों को नगद एक एक हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए एसडीएम अजीत सिंह ने कहा कि बैसवारा इंटर कॉलेज लालगंज के प्रधानाचार्य की शिक्षण व्यवस्था की कार्यकुशलता के चलते बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करने से जहां उनकी मेधा को सम्मान मिलता है वहीं उनमें और अधिक कुछ कर गुजरने का साहस बढ़ता है। प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जो भी विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा समय-समय पर उन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रधानाचार्य डॉक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार कॉलेज के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके पूर्व प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने एसडीएम अजीत प्रताप सिंह को सम्मान स्वरूप भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की। संचालन शिक्षक वीरेंद्र शुक्ला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएमपीएस प्रबंधक सुनील सिंह, भवानी श्रीवास्तव, उग्रसेन सिंह, कौशल किशोर त्रिवेदी, राकेश अग्रवाल, अभिनव सिंह, शालिनी साहू, राजू सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।