- राही व अमावां के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर भाजपा उम्मीदवार ने की नुक्कड़ सभाए
- कहा-रायबरेली के गौरवशाली इतिहास व सांस्कृतिक धरोहर को कांग्रेस ने किया बर्बाद
रायबरेली। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खंड अमावां के रसूलपुर, संदी नागिन व राही ब्लॉक के बंदरामऊ, मेजरगंज, खागीपुर सड़वा सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान आयोजित कई जनसभाओं व नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित किया। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने बेटे के नामांकन में तीन मई को रायबरेली आई और धूप में खड़ी रही, सिर्फ अपने बेटे के लिए। रायबरेली के बेटों के लिए वह काम वह कभी नहीं आई ना कभी खड़ी हुई। पूरे पांच साल में यह लोग कभी रायबरेली दिखाई नहीं पड़े। चुनाव आते ही यह महारानी-महाराजा अपने पूरे कुनबे के साथ आपकी चौखट पर सिर्फ वोट मांगने के लिए आते हैं। चुनाव में नकली गांधी आए हैं, जो तीन पीढिय़ों के रिश्ते की बात कर परिवार की बात करते हैं। जिनका रायबरेली के किसी भी परिवार के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है। सिर्फ वोट मांगने के समय दिखाई देते हैं। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि नकली गांधी परिवार ने रायबरेली के गौरवशाली इतिहास पर मिट्टी डालकर नकली गांधी परिवार लिखने का काम किया है। उन्होंने कहा रायबरेली का अपने आप में गौरवशाली इतिहास है। राज्यमंत्री ने कहा राहुल गांधी वायनाड से नामांकन कर चुनाव लडक़र आए हैं और अब रायबरेली में भी अपना नामांकन कर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में गांधी परिवार के पोषक लोग रायबरेली की जनता को सिर्फ ठगने और धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा सोनिया गांधी रायबरेली से लगातार पांच बार सांसद बन चुकी हैं। लेकिन जैसे ही उनका 2024 की लोकसभा चुनाव में रायबरेली से हार जाने की खुशबू महसूस हुई, वैसे ही रायबरेली को बॉय-बॉय कर राजस्थान पहुंच गई। ऐसे में जनता के साथ उन्होंने एक बहुत बड़ा धोखा किया है। इस बार जनमानस कमल खिलाकर रायबरेली को अंग्रेज मुक्त बनाएगा। इस दौरान वीरेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, शत्रुधन, प्रधान सन्दी नागिन नारायण श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान दिलीप द्विवेदी, मंडल प्रभारी बृजेश सिंह, महामंत्री राजाराम पासी, मंडल मंत्री अनिल सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक सहित प्रधान अवधेश मौर्य, अनुज पटेल, वेद प्रकाश पांडेय, अनुज मौर्या प्रभारी मंडल राही, नीलम गुप्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष राही, अमन जायसवाल प्रधान राही सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।