छह थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले, एक इंस्पेक्टर और दारोगा की दी गई तैनाती
अच्छा कार्य करने वाले निरीक्षकों पर आलोक प्रियदर्शी ने फिर जताया भरोसारायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानेदारों में फेरबदल किया है। एसपी ने जहां छह दमदार थानेदारों का कार्यक्षेत्र बदलकर पुन: थाने का दारोमदार देकर विश्वास व्यक्त किया है, वहीं तमाम शिकायतों के चलते दो थानेदारों से कुर्सी भी छीन ली है। महाराजगंज कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह का चार्ज छीन लिया गया है। जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी मनमानी के लिए जिले में बहुचर्चित थे। इसके अलावां नसीराबाद के थाना प्रभारी दयानंद तिवारी को भी पैदल कर दिया गया है। एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए आठ थानेदारों को स्थानांतरित किया है। लालगंज कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह की अच्छी पुलिसिंग को देखते हुए एसपी ने उन्हें महाराजगंज कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। राजेश सिंह दबाव और प्रभाव में न आने वाले इंस्पेक्टर हैं। वह विधि संगत कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। महराजगंज के कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह को एसपी ने अपराध शाखा भेजा है। जितेंद्र प्रताप सिंह अपनी मनमानी के लिए मशहूर थे। गुरूबक्शगंज थानाध्यक्ष बृजेश कुमार राय को सलोन कोतवाल बनाया गया है। श्री राय एक अलग तरह की पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं, वह एक ऐसे कोतवाल हैं, जिन्हें अपनी थानेदारी इसे ज्यादा न्याय और अन्याय की परवाह रहती है। गुरूबक्शगंज थाना क्षेत्र में अपनी सोशल पुलिसिंग के जरिए बृजेश राय ने जनता के दिलों में एक मजबूत जगह बना ली थी। हालांकि वह उन लोगों की आंखों में खटक रहे थे जिनकी दलाली की दुकान है बंद हो चुकी थी। शिवगढ़ थाने की गुमांवा चौकी के इंचार्ज एसआई देवेंद्र सिंह भदौरिया को गुरूबक्शगंज का थानाध्यक्ष एसपी ने बनाया है। श्री भदौरिया की सिफारिश उन्नाव से होते हुए रायबरेली तक पहुंची, जिसने कुर्सी दिलवाई। हरफनमौला थानेदारी के लिए मशहूर इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी को सलोन से स्थानांतरित करके ऊंचाहार कोतवाली का प्रभारी नियुक्त किया गया है। संजय त्यागी भी अपनी सोशल पुलिसिंग के लिए मशहूर हैं। ऊंचाहार के कोतवाल रहे शिवशंकर सिंह को लालगंज कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। शिवशंकर सिंह का जनता के बीच सरल और सहज व्यवहार ही उनके थानेदार बने रहने का कारण है। एसपी ने हाल ही में दारोगा से इंस्पेक्टर बने नारायण कुमार कुशवाहा को नसीराबाद थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। नारायण कुशवाहा इससे पहले एसपी के पीआरओ बने थे। नसीराबाद के थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी को हटाकर अपराध शाखा में भेज दिया गया है। श्री तिवारी अपने क्षेत्र में अपराध रोकने में नाकाम रहे और पब्लिक के बीच उनका सामांजस्य नहीं बैठ पा रहा था।