Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीगोद लिए गए स्कूल पहुंचे डीआईओएस, किया पौधरोपण

गोद लिए गए स्कूल पहुंचे डीआईओएस, किया पौधरोपण

बीईओ राही व जीआईसी प्रधानाचार्य की उपस्थिति में जाना विद्यालय का हाल
रायबरेली।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों को संवारने के लिए गोद लेने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों को संवारने के लिए अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। गुरूवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ओंकार राणा ने गोद लिए गए राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय झकरासी का निरीक्षण किया गया। बीईओ राही बृजलाल और जीआईसी के प्रधानाचार्य रत्नेश श्रीवास्तव के साथ में विद्यालय पहुंचकर बच्चों की पढ़ाई का हालचाल पूछने के साथ ही निरीक्षण करने दौरान ही उन्होंने आम के पेड़ का वृक्षारोपण भी किया। डीआईओएस ने प्रत्येक कक्षा में जाकर छात्रों की शिक्षा गुणवत्ता को परखा। उन्होंने शिक्षकों से भी विद्यालय में बेहतर काम करने और शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने पर जोर दिया। कक्षा एक के छात्रों द्वारा शिक्षापरक गतिविधि करके दिखाया गया। मीनामंच की बालिकाओं द्वारा मीना की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी। महिला सुरक्षा से जुड़े सवाल भी पूछे गये। डीआईओएस ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव को निर्देशित किया गया कि कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय का भौतिक परिवेश और अच्छा किया जाए। उपस्थित ग्रामवासियों व ग्राम प्रधान ने इस बात का अनुरोध किया कि विद्यालय को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत किया जाए जिससे बालिकाओं की शिक्षा बेहतर ढंग से हो सके। इस अवसर पर विद्यालय में 186 छात्र उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!