महराजगंज (रायबरेली)। नगर के वार्ड नंबर नौ आनंद नगर के नागरिकों को चेयरमैन सरला साहू ने एक और इंटरलॉकिंग की सौगात दी है। बुधवार को चेयरमैन पति प्रभात साहू ने फावड़ा मारकर इंटरलॉकिंग कार्य का शुभारंभ किया। कस्बे के आनन्द नगर स्थित सोनू के घर से चंदर वैश्य के घर तक 20 मीटर इंटरलाकिंग सडक़ निर्माण के शुभारंभ अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने नारियल फोडक़र व कुदाल मारकर कार्य का शुभारंभ किया। श्री साहू ने कहा कि दो वर्ष कोरोना काल रहने के बावजूद नगर के चहुंमुखी विकास कार्य को लेकर वह तत्पर रहें, जिसका परिणाम रहा कि एक बार फिर से कस्बे में विकास कार्य प्रारंभ हो गया है। इस दौरान सभासद विनीत वैश्य, कौसर आलम, रवितोष त्रिपाठी, श्यामलाल साहू, रामकुमार यादव, विजय चौरसिया सहित दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे।